बेरोज़गार युवाओं को नहीं मिली सोलर प्लांट सब्सिडी, कांग्रेस विधायक नेगी ने सीएम को लिखा पत्र
देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ों पर सोलर प्लांट लगाने के बाद सब्सिडी न मिलने से परेशान बेरोजगार युवाओं को कांग्रेस का समर्थन मिला है। कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर सोलर संयंत्र लगाने वाले युवाओं को वादे के अनुसार सब्सिडी देने की मांग की है।
विधायक नेगी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि युवाओं ने केंद्र सरकार की योजना के तहत सोलर प्लांट लगाए थे, लेकिन योजना अचानक बंद होने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने खुद टेंडर के जरिए लोगों को योजना से जोड़ने और सब्सिडी देने का आश्वासन दिया था, ऐसे में अब सब्सिडी न देना अन्याय है।
नेगी ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेकर प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करे ताकि वे अपनी बैंक की किश्तें चुका सकें। उन्होंने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में लोगों ने सोलर प्लांट लगाए हैं, जिनमें से कई ने केंद्र की योजना के तहत आवेदन किए थे, लेकिन योजना बीच में ही बंद हो गई।
कांग्रेस विधायक ने सरकार पर बेरोजगारों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले युवाओं को निवेश के लिए प्रेरित किया गया, लेकिन अब उन्हें आर्थिक सहायता से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं के साथ हो रहा यह अन्याय किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।