संस्कृत भाषा को बढ़ावा देगी Shri Guru Ram Rai University
देहरादून।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों और विभागों की नाम-पट्टिकाएं (साइन बोर्ड) संस्कृत भाषा में भी लगाई जाएंगी। इन पट्टिकाओं पर विभाग का नाम सबसे ऊपर संस्कृत में, फिर हिंदी में और अंत में अंग्रेज़ी में लिखा जाएगा।
इस पहल में उत्तराखंड सरकार का संस्कृत शिक्षा विभाग श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय को सहयोग प्रदान करेगा। उदाहरणस्वरूप, श्री गुरु राम राय दरबार साहिब को अब संस्कृत में “श्रीगुरुरामराय दरबारसाहिबः, झण्डासाहिबः देहरादूनम्” लिखा जाएगा। इसी प्रकार, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को “श्रीमहन्तइन्दिरेश-चिकित्सालयः, चिकित्सा एवं अनुसंधानकेन्द्रम्, देहरादूनम्” के रूप में दर्शाया जाएगा।
शनिवार को उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव दीपक कुमार गैरोला ने श्री दरबार साहिब पहुंचकर माथा टेका और श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एवं सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास से भेंट की। दोनों के बीच संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार, राज्य सरकार की नीतियों और शिक्षण संस्थानों में संस्कृत के अधिक उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
गैरोला ने “मेरी योजना” पुस्तिका भी भेंट की, जिसे राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित किया गया है। चर्चा में यह भी तय हुआ कि जल्द ही श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभागों और चिकित्सकों के नाम भी संस्कृत में प्रदर्शित किए जाएंगे।
संस्कृत अनुवाद कार्य में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी सहयोग करेगी। इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा विभाग, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृत अकादमी और श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के बीच जल्द ही एक MoU (सहयोग समझौता) भी हस्ताक्षरित किया जाएगा।