श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय महाराज का 338वां महानिर्वाण पर्व
देहरादून: श्री गुरु राम राय महाराज का 338वां महानिर्वाण पर्व इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। बुधवार को आयोजित इस विशेष अवसर पर दरबार श्री गुरु राम राय महाराज के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने पूजा-अर्चना की। महात्मा श्री झण्डे जी परिसर के तालाब के किनारे श्री गुरु राम राय महाराज को तर्पण अर्पित किया गया, जिसके बाद 17 पुरोहितों ने चावल, दूध, शहद, गंगाजल, घी और शक्कर से पिण्ड बनाकर पूजा की। श्री दरबार साहिब के आचार्य, पण्डित और पुरोहितों ने इस पूजा-अर्चना में सहयोग किया।
इसके बाद संगतों को फलों का प्रसाद वितरित किया गया और विशेष लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सायं-काल में श्रद्धालुओं को हलवा-पूरी और चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। देशभर के विभिन्न राज्यों से आए हजारों वृद्ध, युवा और बच्चों ने इस महानिर्वाण पर्व में भाग लेकर अपने आप को धन्य महसूस किया। संगतों ने श्रद्धाभाव के साथ पूजा-अर्चना की और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल सहायता प्रदान की।

श्री गुरु राम राय महाराज का जन्म 1646 ई. में चैत्र मास की पंचमी को हुआ था। वर्ष 1676 में वे देहरादून आए और इस क्षेत्र को अपनी कर्मस्थली बनाकर पावन किया। श्री गुरु राम राय महाराज के डेरे के नाम से ही नगर का नाम देहरादून पड़ा। भाद्रसुदी 8 सवंत 1744 (4 सितम्बर 1687) को उन्होंने परमात्मा में लीन हो गए। संगतें उनके समाधि की सेवा करती हैं और श्रद्धालु इस दिन को महानिर्वाण पर्व के रूप में मनाते हैं।
श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा कि गुरु ही साक्षात परब्रह्म हैं और गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा स्थान प्राप्त है। गुरु के ज्ञान से हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं। गुरु पर्व गुरु के प्रति सम्मान और समर्पण का पर्व है। इस दिन गुरु की पूजा करने से गुरु की दीक्षा का पूरा फल शिष्यों को मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर देशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की अरदास भी की। श्री दरबार साहिब में सुबह से लेकर देर शाम तक संगतों का तांता लगा रहा और संगतों ने श्री झण्डे साहिब, श्री दरबार साहिब के दर्शन किए तथा श्री महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
निःशुल्क रक्तदान शिविर में 154 यूनिट रक्तदान
महानिर्वाण पर्व के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में संगत ने 154 यूनिट रक्तदान किया। श्री गुरु राम राय महाराज के महानिर्वाण पर्व पर श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ परम पूज्य श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने रक्तदान दाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा किए जा रहे रचनात्मक और सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर भागवताचार्य सुभाष जोशी, मैं हूं सेवादार के संस्थापक संदीप गुप्ता, युवा सेवा दल के निलेश माटा, विनित नागपाल, पृथ्वी नाथ सेवादल के संजय गर्ग, नवीन गुप्ता, विवेक मोहन श्रीवास्तव और महाकाल सेवा समिति के हेमराज अरोड़ा, विनय प्रजापति, आयुष जैन, गौरव जैन, बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, नितिन अग्रवाल, राहुल माटा, विक्रम चैधरी, कृतिका राणा, अनुष्का राणा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।