देहरादून: श्री गुरु राम राय मेडिकल इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज, देहरादून में शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को सम्मानित कर गुरु-शिष्य परंपरा को और मजबूत किया।
कार्यक्रम में 15 शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिसने इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल मलिक और कम्यूनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत ओहरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज के को-ऑर्डिनेटर डॉ. आर.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल मलिक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता, डीन डॉ. कीर्ति सिंह और डॉ. शारदा शर्मा ने शुभारंभ किया। छात्रा दिव्या ने कविता के माध्यम से फिजियोथेरेपी के महत्व को रेखांकित किया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वस्थ बुढ़ापे के विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
सम्मानित शिक्षक: डॉ. हरमीत कौर, डॉ. आशीष गोयल, डॉ. तारिक मसूद, डॉ. सदाफ खान, डॉ. सुलेखा नौटियाल, डॉ. शालू बावा, डॉ. ललित कुमार, डॉ. पुनीत ओहरी, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. शरद हरनूट, डॉ. नारायण जीत सिंह, डॉ. ए.वी. माथुर, डॉ. अंजलि चौधरी, डॉ. रागिनी सिंह, डॉ. योगेश आहूजा।