देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने मुख्यमंत्री धामी की तारीफ में बुलंद की आवाज, दिया पार्टी को संदेश
देहरादून नगर निगम की मेयर सौरभ थपलियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व क्षमता और कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। मेयर थपलियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री हर आपदा के दौरान खुद मोर्चे पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हैं और राहत व बचाव कार्यों की कमान संभालते हैं। उन्होंने इसे “एक सच्चे जननेता की पहचान” करार देते हुए कहा, “चाहे सिल्कयारा टनल हादसा हो, केदारनाथ पैदल मार्ग की आपदा हो, टिहरी का बूढ़ा केदार, धराली, थराली, रुद्रपुर या हरिद्वार—हर संकट में धामी जी सबसे पहले मौके पर मौजूद रहे हैं। ऐसा कहां देखने को मिलता है?”
आपदा प्रबंधन में नई ऊंचाइयां
मेयर ने दावा किया कि धामी सरकार के प्रयासों से राज्य का आपदा प्रबंधन अब कहीं अधिक सुदृढ़ हुआ है। उन्होंने कहा, “आपदाएं अनपेक्षित होती हैं, लेकिन उनका नुकसान कम किया जा सकता है, और यही काम मुख्यमंत्री धामी कर रहे हैं।”
भ्रष्टाचार पर लगाम और रोजगार के अवसर
थपलियाल ने पिछले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दिलाने की उपलब्धि को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “नकल विरोधी कानून लाकर धामी सरकार ने युवाओं के भविष्य की सुरक्षा का संदेश दिया है।”
भाजपा नेताओं को चेतावनी का पलटवार
मेयर ने पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए सुझाव दिया कि अपनी बात पार्टी मंच पर रखी जाए, न कि सोशल मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर। उन्होंने कहा, “नेताओं को अपनी राय रखने का हक है, लेकिन यह पार्टी फोरम में होना चाहिए। सोशल मीडिया पर बयानबाजी पार्टी अनुशासन के खिलाफ है।”
विकास कार्यों में मुख्यमंत्री का सहयोग
मेयर ने बताया कि नगर निगम के विकास प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री ने हमेशा सकारात्मक रुख दिखाया है। “धामी जी राज्यहित में अथक परिश्रम कर रहे हैं और हमारी हर मदद की मांग को तत्परता से पूरा किया गया है।”
राजनीतिक संदेश की पृष्ठभूमि
यह बयान तब आया है, जब भाजपा के कुछ नेता व्यक्तिगत हितों के लिए असंतोष जता रहे हैं। मेयर का यह खुला समर्थन मुख्यमंत्री के लिए मजबूत राजनीतिक संदेश माना जा रहा है, जो कहता है—”धामी जी, आप काम करते रहें, हम आपके साथ हैं।”