उत्तराखंड में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई, बच्चों ने डोबरा-चांठी पुल पर लगाई ‘एकता दौड़’
टिहरी झील के ऊपर बने उत्तराखंड के सबसे ऊंचे और लंबे सस्पेंशन डोबरा-चांठी ब्रिज पर शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ निकालकर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई। इस अवसर पर छात्रों ने पुल पर एकता दौड़ लगाई और रैली भी निकाली। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और स्वतंत्र भारत के निर्माण में निभाई गई उनकी भूमिका के बारे में बताया गया।
मसूरी में भी इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झूलाघर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “इंदिरा गांधी अमर रहें” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारे लगाकर दोनों महान नेताओं के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम में कांग्रेस भवन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
हल्द्वानी में पुलिस विभाग की ओर से भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना और राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देना रहा। इस रैली को एसएसपी मंजुनाथ टीसी और एडीएम विवेक राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रुद्रपुर में भी एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एकता दौड़ अनाज मंडी से शुरू होकर गांधी पार्क में संपन्न हुई।
राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिटी मार्च और वॉकथॉन का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी स्वयं पदयात्रा में शामिल हुए और लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग तथा नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे उत्तराखंड में एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का संदेश गूंज उठा।
सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी निर्णायक भूमिका और रियासतों के भारत में विलय से देश को एक सूत्र में पिरोया, इसी कारण उन्हें आज भी “लौह पुरुष” के रूप में याद किया जाता है।


 
		 
			 
			 
			 
			 
			