सहसपुर में सांसद खेल महोत्सव 2025 का रंगारंग शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों के साथ खेली कबड्डी
देहरादून, 06 दिसंबर 2025 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को सहसपुर के शंकरपुर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 (विकासखंड स्तरीय) का मुख्य अतिथि के रूप में शानदार शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत खुद मंत्री जोशी ने बच्चों के साथ मैदान में उतरकर कबड्डी खेलते हुए की, जिससे पूरे स्टेडियम में उत्साह की लहर दौड़ गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस खेल महोत्सव में खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, पिट्ठू सहित कई पारंपरिक और टीम खेल शामिल किए गए हैं। इसका मकसद बच्चों व युवाओं को खेल के जरिए स्वस्थ, सक्रिय और अनुशासित जीवनशैली से जोड़ना है।

मंत्री गणेश जोशी ने सभी बच्चों को फिट इंडिया शपथ दिलाई और कहा, “देश का भविष्य हमारी युवा शक्ति के हाथों में है। फिट इंडिया अभियान उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।” उन्होंने हर प्रतिभागी से व्यक्तिगत रूप से परिचय लिया, उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि आज का युवा खेलों में अपार संभावनाएं लिए हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सांसद नरेश बंसल को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसे ग्रामीण स्तर के खेल महोत्सव प्रतिभाओं को पहचान देने और निखारने का बेहतरीन मंच हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलों को मिल रहे अभूतपूर्व प्रोत्साहन का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी आज विश्व स्तर पर नई पहचान बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार की खेल नीति की सराहना करते हुए मंत्री जोशी ने कहा, “उत्तराखंड की खेल प्रतिभाएं आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमक रही हैं। पहली बार राज्य को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का गौरव मिला है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।”
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, सांसद प्रतिनिधि सिद्धार्थ बंसल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह तथा जिला युवा कल्याण एवं खेल विभाग के अधिकारी और सैकड़ों बच्चे-युवा मौजूद रहे।
मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल महोत्सव का दूसरा दिन कल जारी रहेगा।


