संजू सैमसन ने एशिया कप से पहले मचाया धमाल, तूफानी पारी से बढ़ाई कप्तान-कोच की चिंता
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जल्द ही दुबई रवाना होने वाली है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में संजू सैमसन को शामिल किया गया है और उन्होंने टूर्नामेंट से पहले ही अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित कर दिया है।
हालांकि, इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि संजू की प्लेइंग-11 में जगह पक्की नहीं है।
केरल क्रिकेट लीग में लगातार चमक रहे संजू सैमसन
संजू सैमसन इन दिनों केरल क्रिकेट लीग 2025 में गजब की फॉर्म में हैं। 31 अगस्त को खेले गए मैच में उन्होंने एक बार फिर दमदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। यह इस टूर्नामेंट में उनका लगातार चौथा 50+ स्कोर था।
संजू की इस धमाकेदार पारी ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की चिंता जरूर बढ़ा दी है।
41 गेंदों पर खेली तूफानी पारी
कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अल्लेप्पी रिपल्स के बीच खेले गए मैच में सैमसन ने पारी की शुरुआत की। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने केवल 41 गेंदों में 83 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 9 छक्के निकले।
उनकी इस पारी की बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाते हुए मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया।
संजू का टूर्नामेंट में प्रदर्शन
संजू सैमसन का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 5 पारियों में 355 रन बना डाले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 30 छक्के निकले हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े हैं।
टीम इंडिया में क्यों है परेशानी?
संजू की फॉर्म शानदार होने के बावजूद उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में पक्की नहीं मानी जा रही।
- उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के ओपनिंग करने की संभावना है।
- फिनिशर और विकेटकीपर की भूमिका के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद जितेश शर्मा माने जा रहे हैं।
यानी अगर मैनेजमेंट नए कॉम्बिनेशन पर अड़ा रहा तो संजू सैमसन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
👉 संजू का यह धमाकेदार प्रदर्शन निश्चित तौर पर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर करेगा कि क्या उन्हें एशिया कप 2025 में प्लेइंग-11 में मौका दिया जाना चाहिए या नहीं।