फिर वायरल हुए रुद्रप्रयाग डीएम प्रतीक जैन, सिलौटे पर पीसा पहाड़ी नमक, महिलाओं से सीखी पारंपरिक रेसिपी
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन एक बार फिर अपने अनोखे और जमीन से जुड़े अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ आम लोगों से सीधे जुड़ने की उनकी कार्यशैली उन्हें बाकी अधिकारियों से अलग पहचान दिला रही है। इस बार डीएम प्रतीक जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे महिलाओं के साथ बैठकर सिलौटे पर पहाड़ी नमक पीसते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित माल्टा महोत्सव के दौरान डीएम प्रतीक जैन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए बैठी महिलाओं से संवाद किया। बातचीत के दौरान उन्होंने माल्टा और पारंपरिक पहाड़ी नमक के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने उन्हें बताया कि पहाड़ी नमक को गढ़वाली भाषा में ‘लूंण’ कहा जाता है और इसे किस तरह पारंपरिक सिलौटे में पीसा जाता है।
महिलाओं की बातों में रुचि दिखाते हुए डीएम प्रतीक जैन ने खुद सिलौटा उठाया और नमक पीसना शुरू कर दिया। इस दौरान वे महिलाओं से पारंपरिक रेसिपी और स्थानीय तरीकों के बारे में भी पूछते रहे। कुछ ही पलों में उन्होंने सिलौटे पर लूंण पीस लिया। इसी दौरान मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पहला मौका नहीं है जब डीएम प्रतीक जैन अपने सहज और संवेदनशील व्यवहार के कारण सुर्खियों में आए हों। चारधाम यात्रा के दौरान वे पैदल चलकर केदारनाथ पहुंच चुके हैं, तो कभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नदी पार कर लोगों से मिलने जाते नजर आए हैं। उखीमठ मंदिर में उनकी शिव साधना और भजन गाते हुए वीडियो भी पहले काफी चर्चा में रह चुके हैं।
कौन हैं डीएम प्रतीक जैन?
रुद्रप्रयाग जिले के अब तक के सबसे युवा जिलाधिकारी प्रतीक जैन का जन्म 25 जुलाई 1993 को राजस्थान के अजमेर में हुआ था। वे 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस बनने से पहले उन्होंने कई प्रशासनिक परीक्षाएं उत्तीर्ण की थीं। प्रतीक जैन ने जेएनयू से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है और इससे पहले हरिद्वार जिले में सीडीओ के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
स्थानीय संस्कृति, महिलाओं के आत्मनिर्भर प्रयासों और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देने का उनका यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और यही वजह है कि रुद्रप्रयाग के डीएम एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

