राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विद्यार्थी शाखा द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देहरादून: धर्मपुर स्थानीय एस.जी.एस.वी.एम. इंटर कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विद्यार्थी शाखा द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा के स्वयंसेवकों ने विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत दण्ड, नियुद्ध जैसे विषयों से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासन और तालमेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके पश्चात घोष, योग, गीत और सामूहिक क्षमता जैसे विविध शारीरिक और बौद्धिक प्रदर्शन हुए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान सुनील जी (प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख) रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव के विकास पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल जी (वैज्ञानिक, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी) ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान और समाजसेवा के समन्वय की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, स्थानीय नागरिकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इस आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय चेतना का विकास हुआ। कार्यक्रम का संचालन शाखा कार्यवाह द्वारा किया गया और अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में शंकर जी (महानगर सह कार्यवाह), डॉ नरेंद्र जी (महानगर प्रचारक),विष्णु जी(महानगर शारीरिक प्रमुख), देवराज जी(महानगर विद्यार्थी प्रचारक),खिलाप जी(महानगर विद्यार्थी प्रमुख),राहुल जी (महानगर सह विद्यार्थी प्रमुख) उपस्थित रहे।