35 दिन बाद मैदान में दिखेगी ‘रो-को’ जोड़ी की वापसी, जानिए कब और कहां खेलेंगे रोहित-विराट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत भले ही भारत के लिए निराशाजनक रही हो, लेकिन अंत शानदार रहा। तीसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत और साथ ही रोहित शर्मा व विराट कोहली की जबरदस्त पारियों ने फैंस का दिल जीत लिया।
अब जब यह सीरीज खत्म हो गई है, तो फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है — रोहित और विराट अब दोबारा कब मैदान में उतरेंगे?
तो आपको बता दें कि क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का समय अब ज्यादा लंबा नहीं है। सिर्फ 35 दिन बाद यह दिग्गज जोड़ी फिर से टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएगी।
🏏 35 दिन बाद मैदान पर वापसी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम वहीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जो 29 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025 तक चलेगी। हालांकि, चूंकि रोहित और कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वे इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
दोनों खिलाड़ियों की अगली एंट्री नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में होगी। सिडनी वनडे के 35 दिन बाद फैंस अपने पसंदीदा बल्लेबाजों को फिर से मैदान पर देख सकेंगे।
🗓 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे।
🔹 टेस्ट सीरीज – 14 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक
🔹 वनडे सीरीज – 30 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक
वनडे मैचों का पूरा शेड्यूल:
- पहला वनडे – 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे – 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे – 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम
🇮🇳 ऑस्ट्रेलिया में रोहित-विराट का प्रदर्शन
करीब 7 महीने बाद मैदान पर लौटे रोहित और विराट से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं।
- पहले वनडे में रोहित ने सिर्फ 8 रन बनाए, जबकि विराट बिना खाता खोले आउट हुए।
- दूसरे वनडे में रोहित ने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन कोहली फिर शून्य पर आउट हो गए।
- तीसरे वनडे में दोनों ने धमाकेदार वापसी की और दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई।
इस जीत के साथ, दोनों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारतीय बल्लेबाजी के ‘बैकबोन’ हैं।
🎯 2027 वर्ल्ड कप तक नजरें
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का लक्ष्य है कि वे अपनी फॉर्म को बरकरार रखें और 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के लिए खेलें।
सूत्रों के मुताबिक, नवंबर की सीरीज के बाद यह जोड़ी जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दिख सकती है। इसके अलावा, दिसंबर में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी दोनों कुछ मैच खेल सकते हैं।


 
		 
			 
			 
			 
			 
			