ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा, स्कूटी सवार युवक की मौत, महिला गंभीर घायल
उत्तराखंड में बारिश के चलते पहाड़ों से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। रविवार शाम ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक स्कूटी पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर आकर गिर पड़ा। इस हादसे में स्कूटी चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा कैसे हुआ
रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे थाना नरेंद्रनगर पुलिस को सूचना मिली कि चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही एक स्कूटी बैमुंडा जंगलात चौकी से लगभग 70 मीटर आगे पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। हादसे में स्कूटी चालक 25 वर्षीय अंकित जैन पुत्र राजेश कुमार जैन निवासी फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई।
स्कूटी पर सवार महिला को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को स्वास्थ्य केंद्र फकोट पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
घायल महिला की पहचान
थाना नरेंद्रनगर प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि घायल महिला की पहचान रजनी रावत (43 वर्ष), पुत्री सुनील सिंह रावत, निवासी कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
उधर, लगातार हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएँ बढ़ रही हैं। रविवार देर शाम पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर नए बस अड्डे के समीप बना पुस्ता ढह गया। देखते ही देखते भारी मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
सौभाग्य से उस समय सड़क पर कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों का आरोप
वार्ड सभासद सूरज बिष्ट ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। तीन से चार साल पहले भी इसी स्थान पर भारी वर्षा के कारण पुस्ते का एक हिस्सा टूट चुका था। उस समय स्थानीय लोगों ने प्रशासन और निर्माण विभाग से मरम्मत और पक्कीकरण की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।