खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से की मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर जताई उम्मीदें
हरिद्वार, 24 जनवरी: उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश की कबड्डी और हॉकी टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया।
रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से कहा, “अगली बार जब मेरे साथ सेल्फी लो, तो आपके गले में मेडल होना चाहिए।” इस मौके पर खेल मंत्री ने कबड्डी और हॉकी के आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया और महिला व पुरुष टीमों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों के आग्रह पर उन्होंने उनके साथ कुछ देर हॉकी भी खेली और फिर उनकी तस्वीरें खींचवाईं।
खेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा, “सभी खिलाड़ी अपना एकमात्र लक्ष्य राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने को बना लें। पूरी एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करें।” उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है और उनका ध्यान केवल अपने खेल पर केंद्रित होना चाहिए।
खेल मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा तैयार की गई खेल सुविधाओं की देखभाल के लिए एक पॉलिसी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, “हमने जो खेल अवस्थापनाएं तैयार की हैं, उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।” उन्होंने आगे कहा, “पहले लोग यह सवाल उठा रहे थे कि क्या हम समय पर स्टेडियम और सुविधाएं बना पाएंगे, लेकिन अब लोग यह सवाल कर रहे हैं कि इनकी देखभाल कैसे होगी। यह सरकार की सफलता को दर्शाता है।”
रेखा आर्या ने उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, “यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि हमने क्षेत्रफल के हिसाब से छोटे राज्य होने के बावजूद इन राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं तैयार की हैं, जिसका भविष्य में व्यापक लाभ मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि अगर 2036 में भारत को ओलंपिक की मेज़बानी मिलती है, तो उत्तराखंड भी इनमें से कुछ इवेंट्स के आयोजन का दावा पेश कर सकेगा।”
इस अवसर पर खेल मंत्री के साथ जिला खेल अधिकारी हरिद्वार, शबाली गुरुंग और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।