विराट कोहली के संन्यास पर प्रीति जिंटा ने जताया दुख, कहा- ‘मैं खास उनके लिए ही मैच देखती थी’
12 मई को भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसके बाद उनके लाखों फैंस और क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जहां बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उनके फैसले पर अपना समर्थन और सम्मान व्यक्त किया, वहीं पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
प्रीति जिंटा ने किया खुलासा:
मंगलवार, 13 मई की रात, प्रीति जिंटा ने अपने #PZChat सेशन के दौरान फैंस से बातचीत की। इस सेशन में एक फैन ने उनसे पूछा, “मैम, कल जब आपने सुना कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी?” इस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कहा, “मैं टेस्ट क्रिकेट खासकर विराट के लिए ही देखती थी। उन्होंने क्रिकेट में जुनून, प्रतिस्पर्धा और श्रेष्ठता की भावना के साथ बहुत कुछ दिया है। उनका खेल में जो कैरेक्टर है, वह अनमोल है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट फिर कभी वैसा ही होगा। विराट के जाने के बाद हमारे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। विराट, रोहित और अश्विन जैसे खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास एक बड़ा परिवर्तन है।”
प्रीति और विराट का खास पल:
प्रीति जिंटा ने यह भी याद किया कि हाल ही में बेंगलुरु में हुए आईपीएल मैच में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ उनके शानदार पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। मैच के बाद एक वीडियो में विराट ने अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय की तस्वीरें प्रीति को दिखाई थीं, जिससे वह बहुत खुश हुईं।
प्रोफेशनल करियर:
फिल्मी दुनिया की बात करें तो प्रीति जिंटा 7 साल के लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रही हैं। वह राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल, शबाना आजमी और अली फजल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता आमिर खान कर रहे हैं।