राहुल गांधी ने उत्तराखंड पत्रकार राजीव प्रताप की रहस्यमयी मौत पर उठाया सवाल, मांगी निष्पक्ष जांच
देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के एक गंभीर मुद्दे पर फिर से आवाज उठाई है। उन्होंने उत्तरकाशी में रहस्यमयी परिस्थितियों में पत्रकार राजीव प्रताप की मृत्यु को लेकर निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की है। राजीव का शव संदिग्ध हालात में जोशियाड़ा झील से बरामद किया गया था।
राहुल गांधी ने की पारदर्शी जांच की मांग: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मांग की कि राजीव प्रताप सिंह के परिवार को बिना विलंब न्याय मिले। राजीव 18 सितंबर से लापता थे, और उनका शव 28 सितंबर को जोशियाड़ा झील से प्राप्त हुआ। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस मामले पर पोस्ट करते हुए कहा, “उत्तराखंड के युवा पत्रकार राजीव प्रताप सिंह का लापता होना और उनकी मृत्यु बेहद दुखद व चिंताजनक है। मैं उनके शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ा हूँ।”
- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा –
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप: राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि उसके शासन में ईमानदार पत्रकारिता भय व असुरक्षा के माहौल में जी रही है। उन्होंने दावा किया कि सच लिखने, जनता की आवाज बनने और सरकार से सवाल पूछने वालों को धमकियों व हिंसा के जरिए दबाया जा रहा है। राहुल ने कहा कि राजीव प्रताप की मौत किसी साजिश की ओर इशारा करती है। उन्होंने जोर देकर कहा, “राजीव प्रताप सिंह की मृत्यु की तत्काल, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए, साथ ही पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिले।”
- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा –
स्क्रीनशॉट के जरिए उठाया मुद्दा: राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें लिखा था, “सरकारी अस्पताल की लापरवाही उजागर करने वाले पत्रकार की रहस्यमयी मौत।” यह रिपोर्ट राजीव की मौत से जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डालती है।
राजीव की लापता होने और शव मिलने की घटना: उत्तरकाशी के स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप सिंह 18 सितंबर से अचानक लापता हो गए थे। उनकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई थी और 19 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 28 सितंबर को जोशियाड़ा तालाब से उनका शव बरामद हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव की मृत्यु पर दुख जताया था और गहन जांच के आदेश दिए थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा: मंगलवार को उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि राजीव की मौत सीने और पेट की आंतरिक चोटों से हुई। परिवार द्वारा दिए गए तथ्यों की भी जांच चल रही है। डीजीपी दीपम सेठ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।