मुख्यमंत्री धामी ने किया ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट का शुभारंभ, कहा – उत्तराखंड बन रहा ऊर्जा हब
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कौलागढ़ रोड स्थित ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार इकोनॉमी, इकोलॉजी और टेक्नोलॉजी के संतुलन के साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से राज्य में स्वच्छ और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही, जियो थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य हो रहा है। टिहरी, कोटेश्वर, पीपलकोटी, लखवाड़ और विष्णुगाड़ जैसी जल विद्युत परियोजनाएं आने वाले समय में उत्तराखंड को ऊर्जा हब के रूप में स्थापित करेंगी।
ओएनजीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईंधन न केवल देश की अर्थव्यवस्था का आधार है, बल्कि आम जनजीवन की जरूरतों को भी पूरा करता है। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी, देश के कच्चे तेल उत्पादन में 70% और प्राकृतिक गैस में 84% हिस्सेदारी देकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा में अहम योगदान दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में ओएनजीसी जैसे संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में पेट्रोलियम भंडारण की व्यवस्था की गई है, साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन और सौर ऊर्जा जैसे विकल्पों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरान्मय पंड्या ने संगठन की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों का जिक्र किया। कार्यक्रम में रविशेखर जॉर्ज, अनुपम, गोपाल जोशी, नीरज शर्मा, पवन कुमार, ओओए अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निखिल सिंह ने किया।