मुख्यमंत्री धामी बोले – भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई, कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। नैनीताल के मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कोई व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, अगर वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम एक भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। राज्य में कई कड़ी कार्रवाईयां हो चुकी हैं और आगे भी इस पर कठोर रुख अपनाया जाएगा। जो अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों का पारदर्शिता से निर्वहन नहीं करेगा, उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
धामी ने अपनी सरकार के तीन वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इसके बाद से अब तक 23 हजार नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से की गई हैं, जिनमें नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।
उन्होंने कहा कि अब युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार पूरी तरह उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। इसके साथ ही उन्होंने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड), दंगारोधी कानून और धर्मांतरण विरोधी कानून को भी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में गिनाया।