पिथौरागढ़: डीडीहाट में डाक इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार, CBI ने किया ट्रैप
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट क्षेत्र में डाक विभाग का एक बड़ा रिश्वत प्रकरण सामने आया है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को नाचनी पोस्ट ऑफिस में तैनात डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत के बाद CBI ने रची ट्रैप योजना
बागेश्वर जिले के खेती गांव निवासी दुकानदार सुरेश चंद ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी कि डाक इंस्पेक्टर उनके लोन की सब्सिडी पास कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सुरेश चंद को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत जिला उद्योग केंद्र, पिथौरागढ़ से 6 लाख रुपये का लोन मिला था, जिसमें से 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलनी थी।
इस सब्सिडी की वेरिफिकेशन रिपोर्ट नाचनी पोस्ट ऑफिस से जानी थी, जिसके लिए डाक इंस्पेक्टर ने पहले 21 हजार रुपये की डिमांड की। बातचीत के बाद यह राशि घटाकर 15 हजार रुपये कर दी गई। सुरेश चंद ने पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी CBI को सौंपी।
CBI टीम ने किया ट्रैप
CBI ने शिकायत की जांच के बाद बुधवार को एक स्पेशल ट्रैप टीम गठित की और नाचनी डाकघर में दबिश दी। इंस्पेक्टर शशांक राठौर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पोस्टमास्टर और डाकिया की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई।
पहली बार जिले में CBI की गिरफ्तारी
डीडीहाट थानाध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा ने पुष्टि की कि राठौर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जिले में पहली बार CBI द्वारा किसी भ्रष्ट कर्मचारी की गिरफ्तारी ने सरकारी तंत्र में हड़कंप मचा दिया है।
रिश्वतखोरी के मामलों में लगातार गिरफ़्तारी
गौरतलब है कि हाल के महीनों में पिथौरागढ़, मुनस्यारी और डीडीहाट में कई सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा है, लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार के मामलों में कमी नहीं आई है।