पंतनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास: सीएम धामी
लालकुआं (नैनीताल)।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एलान किया कि पंतनगर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने यह घोषणा हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडवाल में गोशाला के लोकार्पण समारोह के दौरान की। मुख्यमंत्री वर्तमान में नैनीताल जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पंतनगर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट के लिए 800 एकड़ भूमि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा बनने से इस क्षेत्र को देश और दुनिया से हवाई मार्ग के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
सीएम धामी ने यह भी बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले के खुरपिया फार्म क्षेत्र में स्मार्ट सिटी और औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इससे न केवल स्थानीय विकास को गति मिलेगी बल्कि रोजगार और बुनियादी ढांचे के नए अवसर भी पैदा होंगे।