पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया
हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में एक बेहतरीन शॉट खेलकर अपने हेटर्स को भी अपना फैन बना दिया। इस शानदार शॉट को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि अगर एटिट्यूड हो तो पांड्या जैसा!

भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, जिसमें मयंक यादव और नितीश रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया गया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। अर्शदीप ने लिटन दास को आउट किया और फिर परवेज होसेन को भी अपने दूसरे ओवर में क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद, बांग्लादेशी बल्लेबाजों के विकेट गिरते गए, और वे 19.5 ओवर में सिर्फ 127 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

जवाब में भारतीय टीम ने अपनी आक्रामकता बनाए रखी और महज 12वें ओवर में जीत हासिल की। इस मैच के हीरो अर्शदीप रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि वरुन चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट हासिल किए। मयंक यादव ने अपने पहले मैच में एक मेडन ओवर डाला, और दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया।

भारतीय बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन देखने लायक था। उन्होंने 16 गेंदों में 39 रन बनाकर मैच जिताया। पांड्या ने छक्के से जीत दिलाई, लेकिन उनका एक चौका, जो उन्होंने विकेट के पीछे मारा, लोगों को बेहद पसंद आया। उन्होंने तस्कीन अहमद की शॉर्ट पिच गेंद पर नो लुक शॉट खेला, जबकि च्विंगम चबाते रहे।
हार्दिक के इस एटिट्यूड ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। उन्होंने कवर्स के ऊपर से भी एक शानदार छक्का मारा और अगली फुलटॉस गेंद पर बल्ला फिसलने के बावजूद चौका लगाकर अपनी पारी को समाप्त किया।
भारत को बांग्लादेश के साथ दो और टी-20 मैच खेलने हैं। सूर्या की कप्तानी और गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और नई रणनीतियों के साथ खेल रही है।