मुख्यमंत्री धामी ने कहा – पंचायत चुनाव के लिए तैयार है सरकार, प्रक्रिया शुरू
देहरादून:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सरकार राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों में तेजी ला दी है। जैसे ही तैयारियां पूर्ण होंगी, चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पंचायत चुनावों की तैयारी पहले से ही चल रही है। मतदाता सूची को तैयार करने के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएंगे और उन्हें पंचायत चुनाव में बड़ी सफलता मिलने का भरोसा है। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा जल्द ही पंचायत चुनावों के लिए पार्टी स्तर पर रणनीति बनाना शुरू कर देगी।
प्रशासनिक कार्यकाल के विस्तार की संभावना
प्रदेश में तीन स्तरीय पंचायतों में वर्तमान में प्रशासकों का कार्यकाल इसी माह समाप्त होने जा रहा है। चुनावों के लिए समय कम होने के चलते सरकार प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा सकती है। शासन सूत्रों के अनुसार, इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया होगी शुरू
सरकार अब जल्द ही ओबीसी आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखंड की 343 जिला पंचायतें, 2936 क्षेत्र पंचायतें और 7505 ग्राम पंचायतें दिसंबर 2024 में समाप्त हो चुकी हैं, जिन्हें छह महीने के लिए प्रशासकों के हवाले किया गया था। यह अवधि अब मई में समाप्त हो रही है।
पंचायतीराज सचिव चंदेश कुमार ने बताया कि पंचायत एक्ट में संशोधन से संबंधित अध्यादेश को राजभवन की मंजूरी मिल चुकी है और अब ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए 31 मई तक का समय शेष है और विभाग की ओर से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।