देहरादून पलटन बाजार की चार दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, बुझाने में लगे कई घंटे
राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में देर रात को बड़ा हादसा हो गया. राम मार्किट की द्वितीय मंजिल पर स्थित चार दुकानों में अचानक से आग गई थी. दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में दो दुकानों में रखा सामान तो पूरी तरह से जलकर राख हो गया था. वहीं अन्य दो दुकानों में थोड़ा कम नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पलटन बाजार के राम मार्किट में द्वितीय मंजिल पर स्थित फैशन स्ट्रीट कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई थी.
बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आग ने पास की कपड़ों की दुकान भाटिया कलेक्शन, बच्चों के कपड़ों की दुकान फ्रंटियर और साड़ी की दुकान सिमरन फैशन को भी अपनी चपेट में ले लिया था. चार दुकानों में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी से मच गई थी.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लगी. हालांकि तब तक दो दुकानों भाटिया कलेक्शन और फ्रंटियर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. बाकी दो दुकानों का कम नुकसान हुआ.
धारा चौकी प्रभारी प्रवेश रावत के मुताबिक प्रथम दृष्टया आग सबसे पहले फैशन स्ट्रीट कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. फैशन स्ट्रीट की आग फैलते हुए अन्य दुकानों तक पहुंच गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.