ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस जवाबी हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। यह नाम उन शहीदों की पत्नियों के सम्मान में रखा गया है, जिनके पतियों को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवानी पड़ी थी।
भारतीय वायुसेना ने रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच ऑपरेशन को अंजाम दिया। 9 आतंकी ठिकानों को लक्षित कर नष्ट कर दिया गया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के प्रशिक्षण केंद्र, हथियार डिपो और लॉन्च पैड शामिल हैं। भारत सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई नपी-तुली, गैर-आक्रामक और आत्मरक्षा के अधिकार के तहत की गई।

🔴 ऑपरेशन सिंदूर: मुख्य बिंदु
- समय: मंगलवार रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच
- स्थान: पाकिस्तान और पीओके के अंदर 9 ठिकाने
- नष्ट किए गए ठिकाने: मुजफ्फराबाद, कोटली, भिम्बर, सियालकोट, मुरीदके, बहावलपुर
- नाम: ऑपरेशन सिंदूर (शहीदों की विधवाओं को समर्पित)
- भारतीय वायुसेना की निगरानी: प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन को मॉनिटर किया
- हिट लिस्ट में शामिल: लश्कर-ए-तैयबा का हाफिज अब्दुल मलिक, जैश प्रमुख मसूद अजहर के करीबी
🎯 निशाना बनाए गए प्रमुख ठिकाने
ठिकाना | संगठन | उद्देश्य |
---|---|---|
सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर (मुजफ्फराबाद) | लश्कर | सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम हमले के आतंकी यहीं प्रशिक्षित हुए |
गुरपुर कैंप (कोटली) | लश्कर | 2023 पूंछ हमले के आतंकी यहीं से प्रशिक्षित |
बरनाला कैंप (भिम्बर) | लश्कर | हथियार प्रशिक्षण केंद्र |
सरजल कैंप (सियालकोट) | जैश | मार्च 2025 पुलिस हत्या के आरोपी प्रशिक्षित |
मरकज तैयबा (मुरीदके) | लश्कर | अजमल कसाब और डेविड हेडली का ट्रेनिंग बेस |
सुभान अल्लाह मस्जिद (बहावलपुर) | जैश | मुख्यालय, प्रशिक्षण और भर्ती केंद्र |

🛡 भारत का आधिकारिक बयान
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा:
“भारत ने अपने आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग करते हुए आतंक के अड्डों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई सीमित, केंद्रित और गैर-उत्तेजक थी।”
उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की स्थिरता को भंग करना और भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। भारत ने बार-बार चेताया था कि पाकिस्तान अपने यहां पल रहे आतंकी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
🇵🇰 पाकिस्तान का पलटवार और दावे
पाकिस्तान सरकार और सेना ने भारत के हमले को “युद्ध की घोषणा” (Act of War) बताया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने कहा:
“भारत ने पाकिस्तान की 5 जगहों पर कायराना हमला किया है। पाकिस्तान को इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है और हम जवाब दे रहे हैं।”
ISPR डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने 24 मिसाइलें दागीं, जिनमें 8 नागरिकों की मौत, 35 घायल और 2 लोग लापता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 6 भारतीय फाइटर जेट को मार गिराया गया, जिसमें 3 राफेल और 2 मिग-29 शामिल हैं। हालांकि, भारत ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और BBC ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है।
🕊 क्या आगे बढ़ेगा तनाव?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने बचाव में सक्षम है, लेकिन अगर भारत रुकेगा तो पाकिस्तान भी रुकेगा। फिलहाल दोनों देशों के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण और अस्थिर है।
📷 ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो और प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय सेना ने सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2 मिनट का वीडियो जारी किया जिसमें आतंकियों के ठिकानों पर हुई स्ट्राइक दिखाई गई।
इसमें शामिल रहे:
- विदेश सचिव विक्रम मिसरी
- कर्नल सोफिया कुरैशी (आर्मी)
- विंग कमांडर व्योमिका सिंह (एयरफोर्स)
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार तड़के अपने बयान में बताया था कि सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में ‘कुल नौ ठिकानों’ को निशाना बनाया है.
इस मामले पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे प्रेस ब्रीफ़िंग की है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने सीमापार से हो रहे हमलों का जवाब देने और इनका प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और पाकिस्तान के ‘आतंकी ढाँचों’ पर हमला किया है.
प्रेस ब्रीफिंग में मिसरी ने कहा, “भारत की कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है…पहलगाम का हमला अत्यधिक बर्बरतापूर्ण था.”
उन्होंने कहा कि इस हमले का मक़सद जम्मू-कश्मीर में सामान्य होती स्थिति को बाधित करने के लिए किया गया था, इसे प्रतिकूल रूप से प्रभावित करना था.
उन्होंने कहा, “मक़सद था इस संघ राज्य क्षेत्र में विकास को नुकसान पहुँचाकर इसे पिछड़ा बनाए रखा जाए. इसके अलावा देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश भी की गई थी.”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ‘आतंकवादियों के ढाँचे’ को ख़त्म करने के लिए कोई क़दम नहीं उठाए.