Uttarakhand BJP ने किया LOKSABHA CHUNAV के लिए नामांकन
उत्तराखंड बीजेपी के 2 बड़े नेताओं ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन किए. गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नामांकन किया तो वहीं टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह ने अपना नामांकन किया.
पौड़ी की बात करें तो एक विशाल रोड़ शो के जरिए अनिल बलूनी ने अपना नामांकन किया. रोड़ शो के दौरान बीजेपी के समर्थकों की भरी भीड़ देखने को मिली. वहीं रोड़ शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दिल्ली से पहुंचकर हिस्सा लिया. रोड़ से बलूनी ने भरपूर शक्ति प्रदर्शन करते हुए खुद को मजबूत स्थिति में पेश किया. वहीं केंद्रीय मंत्री के शामिल करवाकर उन्होंने दिल्ली में अपनी पहुंच को भी जताने की कोशिश की. हालांकी रोड़ शो में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे. भारी समर्थकों के बीच अपना नामांकन कराने के बाद रामलीला मैदान में एक नामांकन रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की.
वहीं टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह ने भी विशाल रोड़ शो के जरिए राजधानी देहरादून में अपना नामांकन किया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.