NIOS D.El.Ed धारकों को बड़ी राहत, उत्तराखंड में संयुक्त मेरिट से होगी भर्ती
उत्तराखंड में बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक (बेसिक) पदों की भर्ती प्रक्रिया में नया मोड़ लेते हुए सरकारी D.El.Ed और NIOS D.El.Ed धारकों की संयुक्त मेरिट से नियुक्ति का फैसला किया है। इस निर्णय से लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हजारों NIOS प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
👉 अब तक 2362 पद भर चुके, 2906 पदों पर भर्ती जारी
बेसिक शिक्षक के कुल 2906 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पिछले डेढ़ साल से चल रही है, जिसमें अब तक केवल 2362 पद ही भरे जा सके हैं। शेष पदों पर अब संयुक्त मेरिट के आधार पर चयन होगा।
👉 सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया फैसला
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने NIOS D.El.Ed अभ्यर्थियों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश दिया था। इसके पालन में सरकार ने 15 अप्रैल 2025 को यह निर्णय लिया कि अब नियुक्ति संयुक्त मेरिट लिस्ट के जरिए की जाएगी।
👉 सिर्फ पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
इस भर्ती में वहीं NIOS D.El.Ed अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने पहले आवेदन किया था और जिनकी योग्यता 10 अगस्त 2017 तक सेवा में होना और 2019 तक 18 महीने का D.El.Ed कोर्स पूरा करना है।
👉 5 जून तक पूरी होगी चयन प्रक्रिया
सूत्रों के अनुसार, बेसिक शिक्षा विभाग को यह प्रक्रिया 5 जून 2025 तक पूरी करनी है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO-Basic) को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंगलवार शाम तक मेरिट डेटा उपलब्ध कराएं, ताकि चयन में विलंब न हो।