महाराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का निधन, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए 2000 से ज्यादा रन और लिए 138 विकेट
महाराष्ट्र के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का 14 अगस्त, गुरुवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके जाने से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। भले ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन यादगार रहा।
प्रभावशाली बल्लेबाज और गेंदबाज
सलदान्हा ने महाराष्ट्र के लिए खेले 57 प्रथम श्रेणी मैचों में एक शतक सहित कुल 2066 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 142 रन रहा और उन्होंने 30.83 की औसत से रन बनाए। इस दौरान वे 9 बार नाबाद भी रहे। शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए उन्होंने 42 कैच लपके।
गेंदबाजी में भी वे उतने ही सफल रहे। 57 मैचों में उन्होंने कुल 138 विकेट अपने नाम किए। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर 6 विकेट रहा, जबकि उन्होंने 6 बार पारी में 5 विकेट झटके।
नासिक में जन्म, करियर महाराष्ट्र को समर्पित
23 जून 1942 को महाराष्ट्र के नासिक में जन्मे सलदान्हा ने अपना पूरा प्रथम श्रेणी करियर महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए बिताया। वे अपनी लेग-ब्रेक गुगली के लिए मशहूर थे और कई बार अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ की श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया। संघ ने बयान जारी कर कहा, “निकोलस एक समर्पित और प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन और खेल भावना से क्रिकेट को समृद्ध किया।”