नए साल की धूम: सीएम धामी के आदेश के बाद अब 24 घंटे करो जश्न
बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों की ओर मुड़ रहे हैं, ताकि वे नए साल का आनंद ले सकें। UTTARAKHAND के पर्यटक स्थलों पर होटलों में पहले से ही एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है। इसी बीच, सरकार ने सभी होटल, रेस्टोरेंट्स और ढाबों को 24 घंटे खोलने के आदेश जारी किए हैं।
नए आदेश के अनुसार, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट्स और ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे। श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम-2017 के तहत रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा आदि को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी गई है। सभी स्थापनाओं में शर्तों का पालन करते हुए दिन और रातों में सेवा देने की अनुमति है।
नैनीताल, मसूरी और अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड में कई राज्यों के लोग पहुंच रहे हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी है। कई किलोमीटरों तक जाम लगा है और होटलों, होम स्टे में कमरों की कमी हो रही है। लोग रातें गाड़ियों में बिता रहे हैं।”