भारतीय क्रिकेट टीम: विश्वकप जीतने के बाद क्या हो रहा है?
भारत की टीम जीत तो गई लेकिन कुछ गलीच लोगों को ये बात पच नहीं रही है, पाकिस्तान के कुछ बेवकूफ कह रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव का कैच साफ नहीं था, वो छक्का था. कुछ कह रहे हैं कि बाउंड्री को पीछे किया गया था ताकि कैच पकड़ा जा सके. तो ऐसे लोगों का जवाब खुद एक पाकिस्तानी ने ही दिया.
कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि पैर बाउंड्री में टच हुआ था लेकिन फिर भी उसे आउट दिया गया. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने यही सवाल साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाद शॉन पोलाक से पूछा, उन्होंने भी उसे आइना दिखा दिया.
वैसे वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब सब लोग टीम इंडिया का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया बारबाडोस में फंस गई है. दरअसल एक तूफान के चलते इंडियन टीम को भारत आने में देरी हो रही है, लेकिन जैसे ही तूफान कम होगा वैसे ही टीम अपने देश के लिए निकल जाएगी. जहां उनके इंतजार के लिए पूरा देश बाहें खोले खड़ा है.
2 जुलाई को भारतीय टीम दिल्ली पहुंचेगी और सबसे पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी.
वैसे जय शाह जो BCCI के अध्यक्ष हैं, उन्होंने कहा है कि BCCI की तरफ से वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 125 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. 140 करोड़ लोगों के सपने को साकार करने के लिए पूरे 125 करोड़ का ईनाम बहुत ज्यादा खास है.
वैसे इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को तो हम टी20 में मिस करने ही वाले हैं, लेकिन जड्डू ने भी रिटायरमेंट लेकर करोड़ों भारतीयों की बैचेनी को बढ़ा दिया है.
अब भारतीय टीम किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित, विराट और जड़ेजा के बिना ही दिखेगी, जिससे ज्यादा दिखाव कुछ नहीं हो सकता है.
वहीं वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ICC ने भी वर्ल्ड कप की सभी टीमों से निकालकर एक टीम बनाई है, जिसे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट कहा जा रहा है. इसमें कोहली तो नहीं है लेकिन भारत के 6 खिलाड़ी जरूर मौजूद हैं. अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ी हैं जबकी ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के 1-1 खिलाड़ी हैं.
आपकी नजर में ICC की टीम में किसे होना चाहिए था और किसे नहीं, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.