नैनीताल में स्कूटी खाई में फेंक दिल्ली लौटा पर्यटक, पुलिस को रातभर खपाया – वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
DELHI TOURIST THROWS SCOOTY IN NAINITAL VALLEY TO FAKE SUICIDE
उत्तराखंड के नैनीताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस, एसडीआरएफ और फायर विभाग को पूरी रात परेशान कर दिया। दिल्ली से आया एक पर्यटक अपनी स्कूटी खाई में फेंककर खुद गायब हो गया, जिससे पुलिस को यह आशंका हो गई कि उसने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद इलाके में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सुबह जो खबर आई, उसने सभी को चौंका दिया।

स्कूटी मिली खाई में, युवक गायब
दिल्ली के पीतमपुरा निवासी युवक अंकित धीमान, जो पेशे से आर्किटेक्ट है, नैनीताल में घूमने आया था। उसने अपनी कार नैनीताल में पार्क कर किराए पर स्कूटी ली और पंगोट क्षेत्र की ओर निकल गया। उसी स्कूटी को संदिग्ध हालात में खाई में पड़ा पाया गया, साथ ही पास में युवक का बैग, मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रातभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। पुलिस को दुर्घटना या आत्महत्या की आशंका सताने लगी।
परिजन पहुंचे नैनीताल, युवक दिल्ली में मिला
बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान हुई। इस बीच उसके मोबाइल पर परिजनों का फोन आया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घटना की जानकारी दी। कुछ ही घंटों में युवक के माता-पिता और पत्नी दिल्ली से नैनीताल पहुंच गए।
इसी दौरान युवक ने खुद परिजनों को फोन कर बताया कि वह दिल्ली में सुरक्षित है। यह सुनकर पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन मामला और भी जटिल हो गया।
युवक ने क्यों रचा आत्महत्या का नाटक?
पुलिस ने जब युवक से फोन पर संपर्क किया तो वह शुरू में गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती के बाद उसने सच्चाई कबूल कर ली। युवक ने बताया कि उसका पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था और वह मानसिक रूप से परेशान था। आत्महत्या का विचार लेकर वह नैनीताल पहुंचा, लेकिन बाद में विचार बदल दिया।
हालांकि, उसने अपने परिवार को यह दिखाने के लिए कि उसने जान दे दी, स्कूटी को खाई में धकेल दिया और वापस दिल्ली लौट गया।
पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी
नैनीताल के अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि इस तरह की हरकत न सिर्फ प्रशासन का समय और संसाधन बर्बाद करती है, बल्कि संकट में पड़े लोगों की मदद में बाधा भी बनती है। मामले की जांच जारी है और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है।