नैनीताल: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम पर गिरी गाज, सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
नैनीताल जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सब इंस्पेक्टर मंजू ज्याला समेत 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी ने बताया कि लगातार निर्देशों के बावजूद AHTU टीम ने बच्चों की रिकवरी, भिक्षावृत्ति और अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामलों में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। कार्यों में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी:
- उप निरीक्षक मंजू ज्याला
- हेड कॉन्स्टेबल गीता कोठारी
- महिला कॉन्स्टेबल दीपा
- कॉन्स्टेबल हेंद्र सिंह
- कॉन्स्टेबल मनोज यादव
- महिला कॉन्स्टेबल इंद्रा जोशी
एसएसपी मीणा ने स्पष्ट कहा कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नशे के खिलाफ कार्रवाई: 90 नशीले इंजेक्शन के साथ सप्लायर गिरफ्तार
इधर, हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार एक संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 90 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
आरोपी की पहचान रिजवान मियां (निवासी इंदिरा नगर, बनभूलपुरा) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि वह इंजेक्शन उत्तर प्रदेश से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।