नैनीताल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 चोरी की बाइकें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
नैनीताल पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी आपस में साढू भाई हैं और चोरी की गई बाइकों को मंगोली क्षेत्र के जंगल में छिपाया गया था।
🔍 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पिछले कुछ समय से नैनीताल और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इस पर एसपी सिटी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और संदिग्धों की पहचान की।
🚨 मंगोली में छापेमारी कर पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जांच के बाद मंगोली क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह की जानकारी मिलने पर रणनीति बनाकर छापेमारी की। यहां से दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बाइकों की चोरी कर उन्हें जंगल में छिपा देते थे और बाद में उन्हें बेचने की योजना बनाते थे।
👤 गिरफ्तार आरोपी
- दीपक सिंह बिष्ट, निवासी घुग्घू खाम
- आकाश, निवासी बाजपुर बन्ना खेड़ा
दोनों आरोपी साढू भाई हैं। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। बरामद बाइकों की पहचान और असली मालिकों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
🎖️ टीम को इनाम
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस सफलता के लिए खुलासा करने वाली टीम को ₹2500 का नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस गिरोह का नेटवर्क और बड़ा हो सकता है, और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
वायरल वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई: मारपीट और स्टंट ड्राइविंग मामले में आरोपी गिरफ्तार
🧓 बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार
देहरादून जिले की थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर सुनील उर्फ चक्की को गिरफ्तार किया है। वीडियो में आरोपी एक बुजुर्ग व्यक्ति और अन्य लोगों से सरेआम मारपीट करता दिख रहा था। घटना 25 मई की है। आरोपी को शांति व्यवस्था भंग करने और मारपीट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया।
🚗 मालदेवता क्षेत्र में स्टंट ड्राइविंग करने वालों पर सख्ती
वहीं, थाना रायपुर पुलिस ने मालदेवता क्षेत्र में फोर व्हीलर से स्टंट करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। 25 मई को सामने आए इस वीडियो में सड़क पर खतरनाक तरीके से तीन वाहन – दो थार और एक सफारी – स्टंट करते दिख रहे थे। पुलिस ने तीनों वाहनों को MV एक्ट के तहत सीज कर उनके चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।