मसूरी में बड़ा हादसा: शौच के लिए गया पर्यटक फिसला, 150 मीटर गहरी खाई में गिरा – हालत अब स्थिर
उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने आए एक पर्यटक की छुट्टियां उस वक्त हादसे में तब्दील हो गईं, जब वह सड़क किनारे शौच के लिए गया और अचानक उसका पैर फिसल गया। देखते ही देखते वह करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर चीख-पुकार मच गई और उसकी पत्नी व भाई सकते में आ गए।
लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
यह हादसा मसूरी के प्रमुख स्थान लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास हुआ। स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के अनुसार, घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को समझने का मौका नहीं मिला। 52 वर्षीय यशपाल सिंह, जो अपनी पत्नी और भाई के साथ मसूरी की सैर पर आए थे, शौच के लिए सड़क किनारे गए और अचानक संतुलन बिगड़ने से फिसलकर नीचे खाई में गिर गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन में दिखी तत्परता
हादसे की खबर मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और एंबुलेंस की टीम हरकत में आ गई। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जवानों ने जोखिम उठाते हुए खाई में उतरे और यशपाल को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें मसूरी के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब खतरे से बाहर है घायल पर्यटक
डॉक्टरों की मानें तो घायल की हालत अब स्थिर है और उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है। समय पर मिली चिकित्सकीय मदद से उनकी जान बच गई। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, लेकिन कोई गंभीर फ्रैक्चर नहीं है।
उत्तर प्रदेश से आया था परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान यशपाल सिंह पुत्र रामचंदर, निवासी शामली रोड, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वे पेशे से हलवाई हैं और मसूरी की हसीन वादियों में परिवार संग घूमने आए थे।
प्रशासन ने दी पर्यटकों को सतर्कता की सलाह
इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में चलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें, खासकर सड़क किनारे खुले इलाकों में। बारिश के मौसम में फिसलन बढ़ जाती है, जिससे इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं।