INTERNATIONAL CRICKETE में सबसे ज्यादा लगातार मैच हारने वाली टीमों का रिकॉर्ड
CC की FULL Members टीमों में से तीन सबसे कमजोर टीमें हैं: आयरलैंड, जिंबाब्वे और बांग्लादेश। जबकि अफगानिस्तान को भी कमजोर माना जा सकता है, उनकी पर्फॉर्मेंस इन तीनों से बेहतर रही है।
जिंबाब्वे
जिंबाब्वे ने सबसे ज्यादा बार लगातार 10 से ज्यादा मैच हारे हैं। ये टीम 1983 से 2018 के बीच 9 बार ऐसा कर चुकी है। जिंबाब्वे की लगातार मैच हारने की कुछ प्रमुख अवधि इस प्रकार हैं:
- 20 मैच (अप्रैल 2004 से जनवरी 2005)
- 19 मैच (मार्च 2018 से अक्टूबर 2018)
- 18 मैच (जून 1983 से मार्च 1992)
- 16 मैच (जनवरी 2005 से सितंबर 2005)
- 14 मैच (अगस्त 2006 से फरवरी 2007)
- 12 मैच (सितंबर 2001 to अक्टूबर 2001 और अगस्त 2011 to अक्टूबर 2011)
बांग्लादेश
हालांकि, लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के पास है। बांग्लादेश ने फरवरी 2003 से फरवरी 2004 के बीच लगातार 28 मैच हारे। इसके अलावा, बांग्लादेश ने 6 बार 10 से ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बनाया है:
- 24 मैच (जनवरी 2010 से जुलाई 2010)
- 23 मैच (नवंबर 2001 से अक्टूबर 2002)
- 22 मैच (अप्रैल 1986 से मई 1998)
- 14 मैच (oct 1999 से sep 2001, july 2004 से sep 2004 और sep 2007 से march 2008)
आयरलैंड
आयरलैंड ने केवल एक बार (फरवरी 2022 से अगस्त 2022) लगातार 12 मैच हारे, शायद इसलिए क्योंकि उसने क्रिकेट कम खेला है।