मूल निवास स्वाभिमान महारैली का Narendra Singh Negi समेत कई कलाकारों और Social Media Influencers ने किया समर्थन
24 दिसंबर को उत्तराखंड़ में मूलनिवास की मांग को लेकर एक बहुत बड़ी रैली होने वाली है. इस मूल निवास स्वाभिमान महारैली में सैकड़ों लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले अगस्त में भू-कानून औऱ मूलनिवास को लेकर हुई रैली में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर सीएम आवास का कूच किया था. अगस्त में हुई उस रैली में कई संगठनों से जुड़े लोग दूर-दूर से पहुंचे थे. लेकिन उस भीड़ में किसी उत्तराखंडी कलाकार और इन्फ्लूएंसर्स के ना होने की वजह से कई सवाल खड़े हुए थे.
इस बार उत्तराखंड के कलाकारों ने अपना समर्थन देते हुए वीडियो साझा किए हैं. 24 दिसंबर को होने वाली महारैली के समर्थन में सबसे पहले जो बड़ा नाम समर्थन में उतरा है वो हैं गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगा का. नरेंद्र सिंह नेगी ने एक वीडियो साझा करते हुए लोगों से मूल निवास स्वाभिमान महारैली में शामिल होने की अपील की है.
नेगी दा के अलावा किशना बगोट, उप्रेती बहनों औऱ सौरफ मैठानी जैसे कलाकारों के साथ-साथ कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी इस महारैली के समर्थन में वीडियो साझा कर चुके हैं.
बता दें की मूलनिवास प्रदेश की जनता की एक बहुत बड़ी मांग रही है. जिसके जरिए ना सिर्फ यहां के जल जंगल जमीन की रक्षा की जा सकेगी बल्की प्रदेश के मूलनिवासियों को रोजगार में भी प्राथमिकताएं मिलेंगी. 24 दिसंबर को होने वाली रैली का आह्वान मूल-निवास- भू कानून समनवय संघर्ष समिति द्वारा किया गया है… इस समिति से कई क्षेत्रीय दल जुड़े हैं. जो लंबे समय़ से प्रदेश में एक सशक्त भू कानून के साथ-साथ मूलनिवास की मांग कर रहे हैं..जिस वजह से आज ये प्रदेश के प्रमुख मुद्दे बन चुके हैं. अगस्त में हुई रैली की कुछ झलकियों के साथ छोड़ते हुए सुनेगा इंडिया आपको 24 अगस्त को भी परेड ग्राउंड पुर मिलेगा.