आढ़त बाजार-तहसील चौक सड़क चौड़ीकरण परियोजना: ₹5 करोड़ का मुआवजा चेक सौंपा गया
देहरादून, 11 नवंबर 2025 – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने आढ़त बाजार-तहसील चौक सड़क चौड़ीकरण परियोजना में तेजी ला दी है। आज आढ़त बाजार क्षेत्र के दाहिनी ओर की दो संपत्तियों की रजिस्ट्री लोक निर्माण विभाग (PWD) के पक्ष में कराई गई। साथ ही, प्रभावितों को मौके पर ही लगभग ₹5 करोड़ का मुआवजा चेक सौंप दिया गया।
पारदर्शिता के साथ मुआवजा और भूखंड आवंटन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि सार्वजनिक हित के कार्यों में किसी को परेशानी न हो। प्रभावितों को पूरी पारदर्शिता के साथ मुआवजा और भूखंड आवंटन दिया जा रहा है।” पहले चरण में 80 संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए ₹20 लाख (25 हजार प्रति रजिस्ट्री) PWD को हस्तांतरित कर दिए गए।
तिवारी ने बताया, “यह सड़क चौड़ीकरण देहरादून के सबसे व्यस्त इलाके में जाम की समस्या खत्म करेगा। चौड़ीकरण के बाद फुटपाथ, स्ट्रीट लाइटिंग और सौंदर्यीकरण की योजना भी तैयार है। शहर न केवल सुगम बनेगा, बल्कि और खूबसूरत भी दिखेगा।”
शेष कार्य जल्द पूरा होंगे: मोहन सिंह बर्निया
एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा, “प्राधिकरण ने सभी प्रक्रियाएं कानूनी और पारदर्शी तरीके से पूरी की हैं। PWD सहित सभी विभागों के साथ समन्वय बना हुआ है। अगले चरण में शेष संपत्तियों की रजिस्ट्री और मुआवजा जल्द पूरा होगा।”
यह परियोजना देहरादून को आधुनिक, सुव्यवस्थित और जाम-मुक्त शहर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

