एमडीडीए ने कांवली रोड पर अवैध निर्माण ध्वस्त किया, बंशीधर तिवारी ने दी नियम पालन की चेतावनी
देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने बिना स्वीकृति के निर्माण कार्यों पर सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को कांवली रोड क्षेत्र में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के कड़े निर्देशों पर यह कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, श्याम सुंदर वैश्य द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण हो रहा था, जिसे नियमानुसार एमडीडीए की टीम ने मौके पर जाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता अभिजीत थलवाल, सुपरवाइजर और पुलिस बल मौजूद रहे। यह कदम देहरादून को योजनाबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने की दिशा में एक मजबूत संदेश माना जा रहा है।
नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं: मोहन सिंह बर्निया
एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि प्राधिकरण का मुख्य लक्ष्य देहरादून को सुंदर, स्वच्छ और योजनाबद्ध शहर के रूप में विकसित करना है। इसके लिए हर नागरिक का निर्माण से पहले नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति के निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। प्राधिकरण नियमित निरीक्षण अभियान चला रहा है, और नियमों के उल्लंघन पर तत्काल सीलिंग या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
शहर की सुंदरता और व्यवस्था प्राथमिकता: बंशीधर तिवारी
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जोर देकर कहा कि प्राधिकरण का प्राथमिक फोकस शहर की सुंदरता, सुव्यवस्था और नियोजन को बनाए रखना है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना स्वीकृति के निर्माण करने या भूमि का अवैध बंटवारा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। तिवारी ने कहा, “देहरादून को स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर बनाने के लिए नियमों का पालन जरूरी है।” उन्होंने आम जनता से अपील की कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृति लें, ताकि भविष्य में कार्रवाई से बचा जा सके।
एमडीडीए का स्पष्ट रुख
एमडीडीए ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध निर्माणों पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। शहर का विकास केवल नियमों और व्यवस्था के दायरे में ही होगा। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि प्राधिकरण देहरादून को एक नियोजित और आधुनिक शहर बनाने के अपने संकल्प पर अडिग है।