माली भर्ती के लिए आवेदन की बढ़ी तिथि, उम्मीदवार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से कर सकते आवेदन
देहरादून, 18 दिसम्बर। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज सर्किट हाउस देहरादून स्थित औद्यानिक परिषद के सभागार में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित पॉलीहाउस स्थापना को लेकर विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, जिला मुख्य उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने सभी जिलों में नाबार्ड वित्त पोषित पॉलीहाउस निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पॉलीहाउस स्थापना की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने सभी जनपदों में क्लस्टर चयन, किसानों के चयन तथा कम से कम दो फसलों—सब्जी एवं फूलों—के बड़े क्लस्टर विकसित करने के साथ लक्ष्य तय कर शीघ्र पॉलीहाउस स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को भी कहा।
समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने जायका परियोजना, कीवी मिशन, एप्पल मिशन एवं ड्रैगन फ्रूट के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार कर योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमएफएमई स्टोर की स्थापना, वेस्ट फूड से फूड वाइन के क्षेत्र में कार्य करने तथा अधिक से अधिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर भी जोर दिया। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने तराई क्षेत्रों में सिंघाड़ा एवं मखाना की खेती को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने के निर्देश दिए गए। मंत्री जोशी ने जनपद उत्तरकाशी के आराकोट में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए योजनाओं को धरातल पर परिणाम दिखे यह सुनिश्चित किया जाए। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शीघ्र ही पहली बार देहरादून में माल्टा महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि एप्पल मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की किसानों की लंबित सब्सिडी लगभग 5.50 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है, जिसका जियो भी जारी हो गया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि माली भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है तथा इच्छुक उम्मीदवार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर सचिव कृषि एसएन पांडेय, महानिदेशक कृषि वंदना सिंह सहित समस्त जनपदों से अधिकारीगण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

