गुलदार को मारने की मांग तेज, महिलाओं ने वन अधिकारियों को पंचायत भवन में किया बंद
रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के कांडा गांव में गुलदार की दहशत के बीच महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को वन विभाग की डीएफओ, एसडीओ, रेंजर और अन्य कर्मचारियों के गांव पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें पंचायत भवन में बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। गुलदार को मारने की मांग को लेकर महिलाएं नारेबाजी करती रहीं और वन विभाग तथा प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
करीब एक घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर पंचायत भवन खोला गया। अधिकारियों ने कहा कि पहले गुलदार की पहचान की जाएगी और यदि वह आदमखोर साबित होता है, तो उसे शूट करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए विभाग के पास प्रशिक्षित शूटर भी उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले इसी गांव में घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से गांव में भय और गुस्से का माहौल है। वन विभाग ने चार पिंजरे गांव में लगाए हैं और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। डीएफओ ने खुद इन पिंजरों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी विशेष टीम तैनात की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।