क्या विराट कोहली ने टी20 से रिटायर होकर गलती कर दी ? आईपीएल 2025 में कोहली की बल्लेबाज़ी देखकर तो यही लगता है!
आईपीएल 2025 का 42वें मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। ये मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला।
किंग कोहली का जलवा जारी
विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में 70 रनों की दमदार पारी खेली। कोहली इस सीज़न में आरसीबी के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने 9 मैचों में 392 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में अधिकतर यंग खिलाड़ी हैं, और कोहली ने उनमें भी अपनी क्लास साबित की है। अब तक वो 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।
आरसीबी की बैटिंग परफॉर्मेंस
कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 27 गेंदों में 50 रन बनाए। फिल साल्ट (26), टिम डेविड (23), और जितेश शर्मा (20) ने भी अहम योगदान दिया। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए जबकि जॉफ्रा आर्चर को 1 विकेट मिला।
राजस्थान ने दी टक्कर, पर फिर हारा मैच
आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 206 रन का टारगेट सेट किया। हालांकि चिन्नास्वामी जैसे छोटे मैदान पर ये स्कोर उतना बड़ा नहीं माना जाता। जवाब में राजस्थान की टीम ने जोरदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने तेजी से रन बनाए। जायसवाल ने मात्र 19 गेंदों में 49 रन ठोक डाले। लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते गए।
नीतीश राणा ने 28 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने 10 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली। लेकिन RCB के लिए संकटमोचक बने क्रुणाल पांड्या, जिन्होंने इन दोनों को आउट किया। अंतिम उम्मीद बने ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए, लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाए। हेटमायर के 11 रन और फिर जुरेल का आउट होना राजस्थान को भारी पड़ गया।
हेजलवुड की गेंदबाज़ी ने किया कमाल
जॉश हेजलवुड ने 4 विकेट लेकर राजस्थान की रीढ़ तोड़ दी और ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए। राजस्थान की टीम आखिर में 11 रनों से मैच हार गई। ये लगातार तीसरा मौका था जब राजस्थान क्लोज मैच हार गया – पहले लखनऊ से 2 रन से और फिर दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में।
प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
राजस्थान की ये 7वीं हार थी और अब वो सिर्फ 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। वहीं आरसीबी 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है।