केदारनाथ से सीएम धामी ने दिया नमो मंत्र, धाम में लगाया भंडारा, श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद – CM PUSHKAR SINGH DHAMI
उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. आज सुबह 7 बजे विधि-विधान के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गये हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस दिव्य और भव्य मौके के साक्षी बने. इस दौरान सीएम धामी भक्ति के रंग में रंगे नजर आये.
केदारनाथ के कपाट खुलने से मौके पर सीएम धामी खुद धाम में मौजूद थे. इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी उनके साथ रही. केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बाबा केदार की प्रथम पूजा की. साथ ही बाबा केदार का सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ अभिषेक व अर्चना की.
बाबा केदार के कपाटोद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने समस्त राज्यवासियों के सुख-समृद्धि एवं प्रदेश की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की.इसके बाद सीएम धामी ने नर सेवा, नारायण सेवा को दोहराते हुये केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद मुख्य सेवक भंडारे में सेवा देकर श्रद्धालुओं को अन्न प्रसाद वितरित किया.साथ ही सीएम धामी ने कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वादियों, हिमालय की गोद में बसे श्री केदार के दिव्य धाम की आध्यात्मिक ऊर्जा हर बार मन को एक नई शक्ति, शांति और भक्ति से भर देती है. उन्होंने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सड़क, हेलीपैड, घाट, यात्री निवास, आधुनिक पथ निर्माण एवं आपदा प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं को नए मानकों पर सुदृढ़ किया गया है.
सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में केदारपुरी के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों ने इस दिव्यधाम को एक नया स्वरूप दिया है. पुनर्निर्माण की यह यात्रा केवल भौतिक संरचनाओं की नहीं, बल्कि सनातन चेतना के पुनरुत्थान की भी है.