उत्तराखंड की ज्योत्सना रावत बनेंगी वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर, ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल
सीमांत जिला पिथौरागढ़ की रहने वाली ज्योत्सना रावत ने भारतीय वायु सेना में चयनित होकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ज्योत्सना का चयन वायु सेना की एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हुआ है। उन्होंने ऑल इंडिया रैंकिंग में 30वां स्थान प्राप्त किया है, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
सैनिक परिवार से है ताल्लुक
ज्योत्सना रावत मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड के चौसाला गांव की निवासी हैं। वे एक सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवार से आती हैं।
- दादा गोपाल सिंह,
- ताऊ प्रेम सिंह,
- नाना खुशाल सिंह — तीनों कुमाऊं रेजिमेंट में सेवा दे चुके हैं।
- पिता सुन्दर सिंह रावत भारतीय सेना की ईएमई यूनिट में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
28 दिसंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण
ज्योत्सना 28 दिसंबर से एयरफोर्स अकादमी, डुंडीगल (हैदराबाद) में अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगी।
शिक्षा और पारिवारिक जानकारी
- स्कूली शिक्षा: आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार कैंट
- स्नातक: गर्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
परिवार में—
- बड़ी बहन भावना इंफो एज में कार्यरत हैं।
- छोटा भाई दीपेश जेएनयू से एमसीए कर रहा है।
परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर
ज्योत्सना की इस उपलब्धि पर पिता सुन्दर सिंह रावत और माता मीना रावत ने गर्व और खुशी जाहिर की है।
विधायक फकीर राम, पूर्व विधायक मीना गंगोला, ब्लॉक प्रमुख संगीता चन्याल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गांववासियों ने भी ज्योत्सना को बधाइयाँ दी हैं।
भारतीय वायु सेना में महिलाओं के लिए अवसर
भारतीय वायु सेना में महिलाएं फ्लाइंग ब्रांच (पायलट) सहित अन्य शाखाओं में भी शामिल हो सकती हैं।
- शैक्षणिक योग्यता:
- 12वीं में गणित और भौतिक विज्ञान
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (न्यूनतम 60%)
- B.E./B.Tech में भी न्यूनतम 60% अंक
- आयु सीमा: 20 से 24 वर्ष (CPL धारकों को 26 वर्ष तक छूट)
- न्यूनतम हाइट: 162.5 सेमी

