ऑपरेशन सिंदूर सेना की सफलता का प्रतीक: जेपी नड्डा
पिथौरागढ़
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वीरता और सफलता का प्रतीक है। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत वे रविवार को भारत-चीन सीमा से सटे गुंजी पहुँचे, जहाँ उन्होंने भारतीय सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों से मुलाकात कर उनका आभार जताया।
नड्डा ने कहा कि देश की सीमाओं की कठिन परिस्थितियों में रक्षा करने वाले जवानों का साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा हर भारतीय को गर्वित करता है। उन्होंने जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पूरे देश की ओर से धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि सरकार हर परिस्थिति में सैनिकों के साथ खड़ी है।
गुंजी में नड्डा का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिलाधिकारी विनोद गौतम, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उपजिलाधिकारी धारचूला मनवीर सिंह, आईटीबीपी व एसएसबी के अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त नड्डा ने वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत गुंजी क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा भी की।