ज्योतिर्मठ के जोगीधार में भीषण भूस्खलन, संचार सेवाएं ठप, बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही प्रभावित
चमोली (उत्तराखंड):
उत्तराखंड के चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकासखंड के जोगीधार क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण भूस्खलन की घटना सामने आई। देखते ही देखते पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर गहरी खाई में समा गया। इस हादसे से कुछ देर के लिए बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया, हालांकि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्ग को फिर से खोल दिया।
भूस्खलन के बाद इलाके में मोबाइल नेटवर्क और संचार सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं। प्रशासन ने बदरीनाथ यात्रा पर निकले यात्रियों को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।
लगातार बारिश बनी मुसीबत
चमोली में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बदरीनाथ हाईवे पर कई जगहों पर भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं जारी हैं, जिससे रास्ते बार-बार बाधित हो रहे हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फूलों की घाटी जाने वाले पर्यटकों को भी रोक दिया है।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
भारी बारिश के मद्देनजर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्रशासन लगातार नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क कर रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था भी की जा रही है।
फूलों की घाटी मार्ग फिलहाल सुरक्षा कारणों से बंद है। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले से इंतजाम कर लिए हैं।