जेम्स एंडरसन ने फिर रचा इतिहास, 43 की उम्र में बनाया महारिकॉर्ड
क्रिकेट के मैदान पर कई दिग्गज उम्र बढ़ने के बाद भी खेलते रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। 43 साल की उम्र में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है।
द हंड्रेड लीग में कमाल
द हंड्रेड लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेले गए मैच में एंडरसन ने 2 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
- उन्होंने डेविड मालन और डैन लॉरेंस को आउट किया।
- इसके साथ ही वह द हंड्रेड में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए।
- तेज गेंदबाजों में वह यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
इससे पहले यह उपलब्धि स्पिनर इमरान ताहिर ने हासिल की थी, जिन्होंने 43 साल 145 दिन की उम्र में विकेट लिया था। एंडरसन ने यह कारनामा 43 साल 27 दिन की उम्र में कर दिखाया।
मैच का हाल
इस मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 139 रन बनाए। जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने जोस बटलर (70 रन) और रचिन रवींद्र (47 रन) की बदौलत मैच 7 विकेट से जीत लिया। एंडरसन ने 20 गेंदों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।
एंडरसन का शानदार करियर
एंडरसन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनका करियर बेहद यादगार रहा है।
- 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट
- 191 वनडे मैचों में 269 विकेट
- 19 टी20 मैचों में 18 विकेट
एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं और उनकी गेंदबाजी आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है।