IPL 2025: सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की तूफानी साझेदारी से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में, दिल्ली को 59 रन से हराया
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ का अंतिम स्थान अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की विस्फोटक साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया। वहीं मिशेल सेंटनर की शानदार गेंदबाजी ने दिल्ली की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंदों में 57 रन जोड़कर स्कोर को 180 रन तक पहुंचाया। अंतिम ओवरों में दोनों बल्लेबाज़ों ने दिल्ली के गेंदबाज़ों पर जमकर प्रहार किया। सूर्यकुमार ने अपने टी20 करियर का लगातार 13वां 25+ स्कोर बनाते हुए टेम्बा बावुमा के रिकॉर्ड की बराबरी की।
सेंटनर का कहर और बुमराह की धार
मुंबई की जीत में मिशेल सेंटनर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए और दिल्ली के मध्यक्रम को बिखेर दिया। जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट झटके। वहीं कर्ण शर्मा ने भी एक अहम विकेट लेकर जीत की कहानी पूरी की।
दिल्ली की पारी बिखरी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई। केवल समीर रिज़वी (39) और विप्राज निगम (20) ही थोड़ी देर टिक सके। कप्तान अक्षर पटेल के न खेलने से टीम को बड़ा झटका लगा।
मुंबई की पारी का स्कोरकार्ड
मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 73 रन (43 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के) और नमन धीर ने 24 रन (8 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) बनाए। अन्य बल्लेबाज़ों में रयान रिकेल्टन ने 25 और तिलक वर्मा ने 27 रन जोड़े।
दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव, चमेरे और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड
केएल राहुल, डु प्लेसिस और अबिषेक पोरेल सस्ते में आउट हो गए। समीर रिज़वी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। सेंटनर ने तीन विकेट, बुमराह ने तीन और कर्ण, जैक्स और चाहर ने एक-एक विकेट झटके।
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की अंतिम जगह सुरक्षित कर ली है। यह जीत न सिर्फ टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी बल्कि अन्य टीमों को भी एक सख्त संदेश दे गई है कि प्लेऑफ में मुंबई को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।