कैसे गंभीर और सूर्या ने बदली है टीम इंडिया
भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 मैच में हरा दिया है और इसके बाद हमें टी-20 का एक शालीन कप्तान मिल गया है सूर्य कुमार यादव ने एक रोमांचक मुकाबले में अपनी कप्तानी और गेंदबाजी के दम पर भारत को सीरीज 3-0 से जीत दिलाई है भारतीय टीम को इस सीरीज ने रैना और सहवाग जैसे गेंदबाज देने की कोशिश की है जो बल्ले से छक्का लगाने के साथ-साथ गेंद से विकेट भी चटका सकते हैं
किसी ने भी नहीं सोचा था कि 12 बॉलों में 9 रन कैसे बचाए जाते हैं वो भी 2 ऐसे बल्लेबाजों से जिन्होंने कभी गेंदबाजी की ही नहीं है सूर्य कुमार यादव ने रिंकू सिंह को 19वां ओवर और खुद 20वां ओवर डालकर रिस्क तो लिया था लेकिन यह रिस्क वैसा ही था जैसा धोनी ने 2007 के वर्ल्ड कप में जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर देकर लिया था वहां जोगिंदर शर्मा तो फिर भी गेंदबाज ही थे लेकिन यहां तो रिंकू ने आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की ही नहीं थी और खुद सूर्य ने केवल 2 ओवर पूरे इंटरनेशनल करियर में डाले थे लेकिन फिर भी बड़ा रिस्क लेते हुए उन्होंने खलील और सिराज की जगह आखिरी के दोनों ओवर रिंकू से और खुद से डाले
अब ऐसा नहीं है कि सूर्या ने वह रिस्क बिना कुछ सोचे समझे लिया बल्कि कंडीशन्स को समझकर वे फैसले किए गए खुद सूर्या ने कहा कि मैंने पहले से ही सभी गेंदबाजों को कहा था कि यहां की कंडीशन्स ऐसी हैं कि कभी भी गेंदबाजी करनी पड़ सकती है बस फिर क्या था सूर्य ने रिंकू को तब गेंद पकड़ाई जब 12 बॉलों में केवल 9 रन चाहिए थे और 4 विकेट भी गिर चुके थे और एक सेट बल्लेबाज क्रीज पर था रिंकू ने दूसरी ही बॉल पर सेट बल्लेबाज को 46 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और फिर एक दूसरा विकेट लेकर 19वें ओवर में महज 3 रन दिए और 2 विकेट भी लिए
इसके बाद खुद जिम्मेदारी लेते हुए सूर्या कुमार यादव 20वां ओवर करने के लिए आए और उन्होंने क्या शानदार गेंदबाजी की 5 रन देकर 2 विकेट ले लिए और फिर मैच को सुपर ओवर में ले गए जहां वाशिंगटन सुंदर ने अपना काम किया और 2 विकेट ले लिए भारत की इस जीत के बाद एक बात हर कोई कह रहा है कि बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते रहना चाहिए
सूर्या ने कहा कि उन्होंने यह सब कुछ रोहित, विराट और धोनी की कप्तानी में खेलकर सीखा है कि कैसे मैच और आखिरी ओवर में जीत हासिल की जाती है वैसे तारीफ तो कोच गौतम गंभीर की भी हो रही है किसी ने कहा कि यह कमाल गंभीर की कप्तानी की वजह से हो रहा है इस मीम को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि गंभीर की कोचिंग में रियान पराग, रिंकू सिंह और सूर्य कुमार यादव इन तीनों गेंदबाजों की तरह खेल रहे हैं लोग इसी तरह के मीम शेयर करते हुए जीत का श्रेय गंभीर को दे रहे हैं सबको लग रहा है कि ऐसे तगड़े फैसले तो गंभीर ही ले सकते हैं कि किसी बल्लेबाज से आखिरी के ओवर करवाए जाएं हालांकि सूर्य ने ऐसा कुछ नहीं कहा कि उन्हें कोच ने ऐसा करने को कहा उनके मुताबिक उन्होंने इस मौके पर यह फैसला लिया था लेकिन क्योंकि गंभीर ने अभी तक अपने फैसलों से सबको चौंकाया है चाहे सूर्य को कप्तान और गिल को उपकप्तान बनाना हो या कोहली और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में खेलने के लिए बुलाना हो इन फैसलों की वजह से ही फैन्स मान रहे हैं कि ऐसे कड़क फैसले तो केवल गंभीर ही ले सकते हैं
वैसे अगर बात करें टूर्नामेंट की तो श्रीलंका ने काफी कमजोर खेल दिखाया भारत ने अपने सभी खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया चाहे सैमसन हों या खलील सभी को मैच खिलाए हालांकि दोनों खिलाड़ी मौके का फायदा नहीं उठा पाए इसके अलावा मैन ऑफ द मैच रहे वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ऑल-राउंड परफॉर्मेंस को साबित किया है वहीं पूरी टी-20 सीरीज के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला बहरहाल सूर्या तो टी-20 में पास हो गए हैं अब बारी है रोहित की जिन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज अपने शेरों के साथ खेलने के लिए उतरेंगे.