बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद टीम इंडिया अगस्त में श्रीलंका से खेल सकती है वनडे और टी20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने थे, लेकिन यह व्हाइट बॉल सीरीज अब रद्द कर दी गई है। इस खाली शेड्यूल का लाभ उठाते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने BCCI से श्रीलंका में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है।
🏏 श्रीलंका ने भेजा आधिकारिक अनुरोध
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने BCCI से अनुरोध किया है कि अगस्त के खाली विंडो में भारतीय टीम श्रीलंका आकर सीमित ओवरों की सीरीज खेले। BCCI की ओर से इस पर अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अगर सीरीज फाइनल होती है, तो फैंस को अगस्त में टीम इंडिया के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
📅 अगस्त में पूरा है टीम इंडिया का शेड्यूल खाली
बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद 17 से 31 अगस्त तक का भारत का क्रिकेट शेड्यूल पूरी तरह खाली है। ऐसे में BCCI इस स्लॉट को श्रीलंका सीरीज से भर सकता है।
खास बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्होंने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, इस संभावित वनडे सीरीज में फिर से मैदान में उतर सकते हैं। इससे फैंस को एक बार फिर अपने फेवरेट स्टार्स को ऐक्शन में देखने का मौका मिलेगा।
📌 क्या कहा गया है रिपोर्ट्स में?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के एक अधिकारी ने बताया:
“श्रीलंका क्रिकेट की ओर से एक अनुरोध लंबित है लेकिन हमने अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं किया है। हमें एशिया कप की स्थिति पर भी नजर रखनी होगी। इसका यह मतलब नहीं कि एशिया कप और श्रीलंका सीरीज दोनों नहीं हो सकते, लेकिन हम खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सलाह लेने के बाद ही निर्णय लेंगे।”
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया इस समय लॉर्ड्स टेस्ट के सिलसिले में लंदन में मौजूद हैं। उम्मीद की जा रही है कि वहीं मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
🏆 संभावित सीरीज डिटेल्स (अगर BCCI मान जाता है):
- फॉर्मेट: 3 वनडे + 3 टी20
- स्थान: श्रीलंका
- संभावित तारीखें: 17 से 31 अगस्त 2025
- स्टार प्लेयर्स की वापसी: विराट कोहली, रोहित शर्मा (केवल वनडे में)
🔍 क्यों है यह सीरीज खास?
- फैंस को मिलेगा स्टार खिलाड़ियों को देखने का मौका
- एशिया कप की तैयारी के लिहाज से अहम
- भारत-श्रीलंका क्रिकेट संबंधों को मिलेगा नया आयाम