ICC Women’s ODI World Cup 2025: इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचा, लौरा वोल्वार्ट की 169 रन की धमाकेदार पारी
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली. इस हार के साथ तीन बार की चैंपियन इंग्लैंड की खिताब जीतने की उम्मीदें खत्म हो गईं.
दक्षिण अफ्रीका ने 2005 के बाद दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. अब 2 नवंबर को उसका मुकाबला भारत या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से होगा, जो 29 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी.
🏏 लौरा वोल्वार्ट की ऐतिहासिक 169 रन की पारी
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बनाए.
कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 143 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 169 रन बनाए. यह पारी दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी भी महिला खिलाड़ी का विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.
वोल्वार्ट की इस पारी ने उन्हें महिला वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरा करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी और दुनिया की छठी बल्लेबाज बना दिया.
💥 इंग्लैंड की पारी बिखरी, मैरिजेन कैप का जलवा
320 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. टीम ने सिर्फ 1 रन पर 3 विकेट गंवा दिए — एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट और हीथर नाइट तीनों बिना खाता खोले आउट हुईं.
कप्तान नेट साइवर-ब्रंट (64 रन) और एलिस कैप्सी (50 रन) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा.
मैरिजेन कैप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि इंग्लैंड की पूरी टीम 42.3 ओवर में 194 रन पर सिमट गई.
🌟 इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (37) लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
🗣️ कप्तानों ने टॉस पर क्या कहा
टॉस जीतकर इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कहा,
“हम पहले बॉलिंग करना चाहेंगे, शुरुआत से दबाव बनाएंगे और लाइट्स में आसानी से लक्ष्य चेज करेंगे.”
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने कहा,
“हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब बल्लेबाजी का मौका है, उम्मीद है हम बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे.”
⚔️ प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, डेनिएल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, चार्लोट डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मैरिजेन कैप, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
🏆 अब फाइनल में इतिहास रचने का मौका
दक्षिण अफ्रीका के पास अब पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा अवसर है. टीम का मनोबल ऊंचा है और कप्तान लौरा वोल्वार्ट की शानदार फॉर्म ने फैंस में उम्मीदें जगा दी हैं.


 
		 
			 
			 
			 
			 
			