आईसीसी वनडे रैंकिंग: रोहित-गिल टॉप पर बरकरार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बड़ी छलांग
आईसीसी ने वनडे खिलाड़ियों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल का दबदबा कायम है। दोनों क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आज़म तीसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
हालांकि ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन मैके में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में उनकी टीम ने शानदार वापसी की। 431/2 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद उनके कई खिलाड़ियों ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई।
- ट्रैविस हेड शतक जड़ने के बाद एक स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए।
- मिचेल मार्श चार पायदान ऊपर उठकर 44वें स्थान पर आ गए।
- कैमरन ग्रीन ने 40 स्थान की छलांग लगाकर 78वां स्थान हासिल किया।
- जोश इंगलिस ने 87 रनों की पारी के दम पर 23 पायदान की बढ़त हासिल करते हुए 64वें स्थान पर जगह बनाई।
गेंदबाजी रैंकिंग में अफ्रीकी गेंदबाजों का जलवा
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 671 रेटिंग अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
- लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 7 विकेट लेकर 6 स्थान की छलांग लगाई और अब 28वें स्थान पर हैं।
- सीन एबॉट 9 स्थान की बढ़त लेकर 48वें नंबर पर आ गए।
- नाथन एलिस ने 21 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 65वां स्थान हासिल किया।
भारतीय टीम के लिए यह राहत की बात है कि बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित और गिल का दबदबा कायम है, जिससे विश्व कप से पहले टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा है।