हनीमून पर खुला पत्नी का राज, डेढ़ महीने से थी प्रेगनेन्ट, महिला आयोग में लगाई गुहार
देहरादून । उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र के एक युवक की नई शादी के महज 18 दिन बाद हनीमून पर ऐसा राज सामने आया, जिससे उसका पूरा जीवन हिल गया। हिमाचल प्रदेश में हनीमून के दौरान उसकी पत्नी को पेट में दर्द की शिकायत हुई। जब वह डॉक्टर के पास पहुंचे, तो जांच में खुलासा हुआ कि महिला करीब डेढ़ माह की गर्भवती है।
यह सुनकर पति स्तब्ध रह गया और उसने तुरंत हनीमून अधूरा छोड़कर वापस लौटने का निर्णय लिया। इसके बाद पति ने पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। युवक के अनुसार, उसे पता चला कि उसकी पत्नी का शादी से पहले एक प्रेम संबंध था, जो अभी भी जारी है। पत्नी गुपचुप तरीके से उस व्यक्ति से बात करती है और कभी-कभी उसका हुलिया भी बदल लेती है।
पति ने इस पूरे मामले की शिकायत महिला आयोग में की है और काउंसलिंग की मांग की। काउंसलिंग के दौरान एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि पत्नी का प्रेमी पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पति न्याय की मांग को लेकर आयोग के दरवाजे पहुंचा है।
यह मामला अब महिला आयोग के समक्ष विचाराधीन है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।